सामान्य ज्ञान

Study Materials

Monday, October 2, 2017

भारत का महत्वपूर्ण सविधान सामान्य ज्ञान

1. संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया ?
→ 1955 ई. में

2. भारत के नागरिक को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है ?
→ एक

3. भारतीय संविधान में शामिल एकल नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है ?
→ इंग्लैण्ड के

4. मौलिक अधिकारी को सर्वप्रथम किस देश में सवैधानिक मान्यता प्रदान की गई ?
→ संयुक्त राज्य अमेरिका में

5. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेदों मे मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?
→ अनुच्छेद 12 से 35 तक

6. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत संसद को नागरिकता के सम्बन्ध में कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया है ? 
→ अनुच्छेद 11 में

7. जम्मू - कश्मीर के नागरिकों को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है ?
→ दोहरी नागरिकता

8. नागरिकता सम्बन्धि प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
→ अनुच्छेद 5---11 में

9. भारतीय संविधान कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है ?
→ एकल नागरिकता

10. भारत में नागरिकता प्राप्त करने के लिए आवेदन करने से पूर्व किसी व्यक्ति को कितने समय तक भारत में निवास करते हुए होना चाहिए ?
→ दस वर्ष


11. नागरिकता प्राप्त करने एवं खाने के विषय में विस्तार से चर्चा कहाँ की गई है ?→ 1955 के नागरिकता कानून में

12. कौन मौलिक अधिकारों का निलम्बन कर सकता है ?
→ राष्ट्रपति


13. मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसे प्रदान किया गया है ?
→ सर्वोच्च न्यायालय को


14. भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकार वर्णित है।
→ भाग तीन में

15. डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के किस भाग को सर्वाधिक आलोकित भाग कहाँ है ?
→ भाग तीन को


16. भारत की नागरिकता किस प्रकार प्राप्त की जा सकती है ?
→ जन्म, वंशानुक्रम एवं देशीयकरण से


17. भारतीय संविधान के अनुसार किस तरह भारतीय नागरिकता समाप्त हो सकती है ?
→ त्यागने, पर्यावसान एवं वंचित किये जाने पर


18. भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किये गये थें ?
→ सात


19. वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं ?
→ छः


20. भारतीय संविधान में न्यायालय में प्रवर्तनीय है ?
→ मूल अधिकार

सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment