सामान्य ज्ञान

Study Materials

Thursday, September 14, 2017

रेलवे परीक्षा से पूछे गए कुछ प्रश्न उत्तर

1. इंटीग्रल कोच फैक्टरी कहाँ है— पैरंबूर (चेन्नई)
2. रेलवे कोच फैक्टरी कहाँ है— हुसैनपुर (कपूरथला)
3. रेलवे कोच फैक्टरी की स्थापना कब हुई— 1988 ई.
4. भारत में प्रथम रेल कब चली— 16 अप्रैल, 1853 ई.
5. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है—भारतीय रेल
6. भारतीय रेल कितने क्षेंत्रों (जोन) में बाँटी गई है— 17
7. रेल सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ-कहाँ है— इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, भोपाल और चेन्नई
8. भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
9. भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है— दूसरा
10. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी— 1905 में

11. विश्व में प्रथम रेल कब चली— 1825 ई., इंग्लैंड
12 भारतीय रेल बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया— 1824 ई.
13. भारत में प्रथम क्रांति रेल कहाँ चली— दिल्ली से बैंगालुरू
14. वृंदावन एक्सप्रेस किन स्थानों के मध्य चलती है— चेन्नई और बैंगालुरू
15 भारत में भूमिगत (मेट्रो रेलवे) का शुभारंभ कब और कहाँ हुआ था— 1984-85 ई., कोलकाता
16. भारत की पहली रेल कहाँ चली— मुंबई और थाणे के मध्य
17 भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है — विवेक एक्सप्रेस
18. भारत में प्रथम विद्युत इंजन का निर्माण कब प्रारंभ हुआ — 1971 ई.
19. भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है— गोरखपुर
20. पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ‘डेक्कन
21. कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन-सा है— फेयरी क्वीन
22. कुल केंद्रीय कर्मचारियों का कितना % भाग रेलवे में कार्यरत है— 40%
ओडिसी’ का परिचालन किस राज्य में हो रहा है— महाराष्ट्र
23. कोंकण रेलमार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है — पश्चिमी घाट
24. भारतीय रेलमार्ग का कुल कितने % विद्युतीकरण है— 30%
25. भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग है— 3 प्रकार



26. रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है— 1.676 मीटर
27. भारत में प्रथम विद्युत रेल कबचली— 1925 ई.
28. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन- सी है— समझौता व थार एक्सप्रेस
29. भारत में सबसे तेजगति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है — शताब्दी एक्सप्रेस
30. विद्युत से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी कौन-सी है— डेक्कन क्वीन
31. भारत में कुल रेलमार्ग की लंबाई कितनी है— 63,974 किमी
32. भारत में माल परिवहन के लिए किस माध्यम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है— भारतीय रेलवे
33. ‘व्हील्स एंड एक्सल प्लांट’ कहाँ स्थित है— बैंगालुरू में
34. भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है— उत्तर प्रदेश
35. पूर्वी उत्तर भारत के राज्य में रेलमार्ग नहीं है— मेघालय
36. भारत में सर्वप्रथम रेल का शुभारंभ किसने किया था—लॉर्ड डलहौजी ने
37. पूर्वी रेलवे के बँटवारे के बाद हाजीपुर के आंचलिक मुख्यालय का नाम क्या है— पूर्व मध्य रेलवे




सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

2 comments:

  1. RRB ALP Answer Key will be released after the completion of the RRB ALP First Stage CBT Exam. The RRB ALP Official Answer Key will be published by the Railway Recruitment Board. The Railway Recruitment Board will take around 15-20 days to publish the RRB ALP Answer Key 2018.
    The RRB ALP Answer Key will contain all the correct answers of the questions that were asked in the examination. Through the RRB ALP Answer Key, candidates will be able to candidates will be able tally their answers they have answered with the answers published by the Railway Recruitment Board. In this article, we will provide you details about the RRB Loco Pilot Answer Key, Its Types, How to Check Railway Loco Pilot Answer Key, Benefits etc. Read the further article to know more about the RRB ALP Answer Key.

    ReplyDelete
  2. Read all railways questions
    रेलवे के परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न
    Www.gknowcf.ooo

    ReplyDelete