हेलो स्टूडेंट्स आज हम आपको भारत के प्रथम राष्ट्रपति से लेकर वर्तमान के राष्ट्रपति तक को क्रम से आसानी से याद रखने के लिए एक GK ट्रिक बताएँगे। जिसको पड़ने के बाद आपको अबतक के सभी राष्ट्रपति के नाम हमेशा के लिए याद हो जायेंगे।
तो दोस्तों हम आशा करते है की ये ट्रिक आपको पसंद आएगी, अगर आपको ये ट्रिक पसंद आये तो इसे शेयर करना न भूले। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।
Trick - { राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में, तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब की }
1. राजू - डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad)
2. राधा - डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan)
3. जाकर - डॉ. जाकिर हुसैन (Dr. Zakir Hussain)
4. गिरी - वाराहगिरि वेंकट गिरि (Varahgiri Venkat Giri)
5. फखरूद्दीन - फखरूद्दीन अली अहमद (Fakhruddin Ali Ahmed)
6. रेड्डी - नीलम संजीवा रेड्डी (Nilam Sanjeeva Reddy)
7. जेल - ज्ञानी जैल सिंह (Gyani Zail Singh)
8. रमा - रमाशंकर वेंकट रमण (R. Venkat Raman)
9. शंकर - डॉ शंकर दयाल शर्मा (Dr. Shankar Dayal Sharma)
10.नारायण - के. आर. नारायणन (K. R. Narayanan)
11.कलम - डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (Dr. A. P. J. Abdul Kalam)
12.प्रतिभा - प्रतिभा देवी सिंह पाटिल (Pratibha Devi Singh Patil)
13.प्रणव - प्रणव मुखर्जी (Pranab Mukharji)
दोस्तों अगर आप आपने Email पर Daily Current Affairs, GK Trick और PDF Book Download Free में करना चाहते है तो अपना Email ID नीचे Box में लिखें और उसके बाद अपने Email पर जाकर Verify करवाये ⇓⇓
No comments:
Post a Comment