मध्यप्रदेश का भुगोल |
— अमरकंटक
● सहस्त्रधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है।
— नर्मदा
● केवटी जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? — बीहड़
● मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी की लम्बाई कितनी है ? — 1077 किमी
● मध्यप्रदेश का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है ? — चचाई
● मध्यप्रदेश का राजकीय पुष्प क्या है?
— सफेद लिली
● ताप्ती नदी किस ओर बहती है ? — पश्चिम की ओर
● मध्यप्रदेश की सबसे लंबी नदी है ? — नर्मदा
● चित्रकूट किस जिले में है ? — सतना
● चावल का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है ? — बालाघाट
● रेगुर किस मिट्टी को कहते हैं ? — काली मिट्टी
● मध्यप्रदेश में अधिकांश वर्षा किस मानसून से होती है ? — दक्षिण-पश्चिमी मानसून
● कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को दो बराबर भागों में बाँटती है ? — बघेलखण्ड पठार
● वनों का राष्ट्रीयकरण करने वाला प्रथम राज्य कौन सा है? — मध्य प्रदेश
● निम्न में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश की दक्षिणी सीमा से जुड़ती है? — ताप्ती
● निम्न में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा से जुड़ती है? — चम्बल
● क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है? —छिन्दवाड़ा
● मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है? — नर्मदा
● मध्य प्रदेश का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है? — कान्हा किसली
● परसवाड़ा पठार किस नदी का उद्गम स्थल है ? — वेनगंगा
● मध्यप्रदेश भारत के किस वर्षा क्षेत्र में आता है ? — मध्यम वर्षा क्षेत्र (100 - 200 से. मी.)
● काली मिट्टी पीएच मान कितना है ? — 6.35
● मध्य प्रदेश का राजकीय पुष्प है — लिली
● निम्नांकित में से कौनसी परियोजना मध्य प्रदेश तथा गुजरात की संयुक्त परियोजना है? — नर्मदा घाटी
● मध्य प्रदेश का राजकीय पशु है — बारहसिंहा
● मध्य प्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाला जिला कौन सा है? — अलीराजपुर
● क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का स्थान कौन सा है? — दूसरा
● मध्यप्रदेश का कौन सा क्षेत्र गौण्डवाना कहलाता है ? — दक्षिण-पूर्व क्षेत्र
● मंधार जलप्रपात किस नदी पर है ? — नर्मदा
● मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभयारण्य कौन सा है ? — राला मण्डल
● मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र से टंग्स्टन प्राप्त होता है ? — ग्वालियर
● हरदा किस संभाग में आता है ? — नर्मदापुरम
● निम्नलिखित में से कौन सा शहर भारतीय मानक समय ( Indian Standard Time) देशांश के निकटतम है ? — होशंगाबाद
● निम्न में से किस मिट्टी में बालू की अधिकता होती है ? — जलोढ़ मिट्टी
● झाड़ी दाहा जलप्रपात किस नदी पर है ? — नर्मदा C. चम्बल
● मध्यप्रदेश में किस स्थान को ऊर्जा राजधानी उपनाम से जाना जाता है ? — बेढ़न ( सिंगरौली )
● मध्यप्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक पवन चक्कियाँ है ? — इंदौर
● मऊ किस नदी के तट पर स्थित है ? — चम्बल
● किस नगर में दो संभागों के मुख्यालय स्थित हैं ? — ग्वालियर
● रतलाम किस नदी के तट पर स्थित है ? — चम्बल
● राजगढ़ किस नदी के तट पर स्थित है ? — पार्वती
● मध्यप्रदेश के राज्य पक्षी दूधराज का वैज्ञानिक नाम क्या है ? — पैराडाइज फ्लाईकेचर
● मध्यप्रदेश की सबसे ऊँची चोटी धूपगढ़ की उँचाई कितनी है ? — 1350 मी.
● बागली किस नदी का उद्गम स्थल है ? — काली सिंध
● प्राचीन समय में धर्मावती के नाम से जानी जाने वाली नदी है ? — चम्बल
● मध्यप्रदेश भारत का किस क्रम का राज्य बना था ? — 8 वॉ
● मध्यप्रदेश में वर्षा का औसत है ? — 100 से. मी.
● मध्यप्रदेश में न्यूनतम तापमान कहा दर्ज किया जाता है ? — शिवपुरी
● मध्यप्रदेश में सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र कौन सा है ? — पश्चिमी मध्यप्रदेश
● फारेस्ट सर्वे ऑफ़ इण्डिया की रिपोर्ट ISFR-2015 के अनुसार किस राज्य में सर्वाधिक वन क्षेत्र है? — मध्य प्रदेश
● खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिरों का निर्माण किस वंश के शासकों ने करवाया था ? — चंदेल वंश के शासकों ने
सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन कर
No comments:
Post a Comment