सामान्य ज्ञान

Study Materials

Saturday, February 18, 2017

अगर आप दो मिनट में बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियों के नाम ज्ञात करना चाहते है, तो ये पोस्ट पड़े


बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली भारत की प्रमुख नदीयाँ के लिए हमने एक छोटा सा प्रयास किया है, क्योंकि अक्सर स्टूडेंट्स बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियों के नाम भूल जाते है। इसके समाधान के लिए एक gk ट्रिक बनाई है, जो की बहुत सरल है जो आपकी बहुत मदद करेगी है। शायद अध्यापक साथियों को ये प्रयास पसन्द आए

प्रश्न:- बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली भारत की प्रमुख नदीयाँ ?

GK ट्रिक शब्द :-

Trick:- “ब्रह्मा की गोद में गंगा”


ब्रह्मा = ब्रह्मा
की = कृष्णा,कावेरी
गोद = गोदावरी
में = महानदी
गंगा = गंगा

यह पोस्ट भी पड़े :- 

  1. अगर 2 मिनट में आप भारत के सभी राज्यों का नाम याद रखना चाहते हैं, तो ये पोस्ट पड़े
  2. APRIL 2017 प्रतियोगिता दर्पण PDF में DOWNLOAD करें FREE में

सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन कर

No comments:

Post a Comment