सामान्य ज्ञान

Study Materials

Tuesday, May 10, 2016

सौर मंडल के सभी ग्रह – सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी- भाग -1 General Knowledge in Hindi Part-1

● सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं   
— 8

● सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं
— ग्रह

● किसी ग्रह के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं
— उपग्रह

● ग्रहों की गति के नियम का पता किसने लगाया
— केपलर

● अंतरिक्ष में कुल कितने तारा मंडल हैं
— 89

● सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है
— बृहस्पति

● सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है
— सूर्य को

● कौन-से ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते हैं
— शुक्र व अरुण

● ‘निक्स ओलंपिया कोलंपस पर्वत’ किस ग्रह पर है
— मंगल

● ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है
— अभिनव तारा

● सौरमंडल की खोज किसने की
— कॉपरनिकस

● प्राचीन भारतीय सूर्य को क्या मानते थे
— ग्रह

● सूर्य कौन-सी गैस का गोला है
— हाइड्रोजन व हीलियम

● सूर्य के मध्य भाग को क्या कहते हैं
— प्रकाश मंडल

● किस देश र्में अरात्रि को सूर्य दिखाई देता है
— नॉर्वे

● सूर्य से ग्रह की दूरी को क्या कहा जाता है
— उपसौर

● सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना है
— 6000°C
Advertisement

● मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है
— आर्कटिक क्षेत्र में

● सूर्य के रासायनिक संगठन में हाइड्रोजन का % कितना है
— 71%

● कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है
— बुध

● बुध ग्रह सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना समय लेता है
— 88 दिन

● सूर्य से सबसे दूर कौन-सा ग्रह है
— वरुण

● कौन-से ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं
— बुध व शुक्र

● कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है
— बुध

● किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है
— शुक्र

● किस ग्रह पर जीव रहते हैं
— पृथ्वी

● पृथ्वी का उपग्रह कौन है
— चंद्रमा

● पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर कितने दिन में लगाती है
— 365 दिन 5 घंटा 48 मिनटर 46 सेकेंड

● पृथ्वी को नीला ग्रह क्यो कहा जाता है
— जल की उपस्थिति के कारण

● किस उपग्रह को जीवाश्म ग्रह कहा जाता है
— चंद्रमा को

● चंद्रमा क्या है
— उपग्रह

● पृथ्वी से चन्द्रमा का कितना भाग देख सकते हैं
— 57%

● उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कौन-सा है
— 21 जून

● किस तिथि को रात-दिन बराबर होते हैं
— 21 मार्च व 22 सितंबर

● सूर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय कितना है
— 1011 वर्ष

● सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन-सा है
— ओलिपस मेसी

● अरुण ग्रह की खोज कब हुई
— 1781 ई.

● पृथ्वी द्वारा सूर्य की एक परिक्रमा को क्या कहते हैं
— सौर वर्ष

● पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन का क्या कारण है
— अक्ष पर झुकी होने के कारण

● प्लूटो ग्रह की मान्यता कब समाप्त की गई
— 24 अगस्त, 2006 को
Advertisement

1 comment: