सामान्य ज्ञान

Study Materials

Friday, September 11, 2015

सामान्य ज्ञान - 24






● पानी मेँ हवा का बुलबुला किस लैँस की तरह कार्य करता है ?
 अवतल ।



 उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि?
 लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है


 रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?
 हेनरी बेकरल ने



 विशिष्ट उष्मा का मात्रक किया है ?
  कैलोरी प्रति ग्राम सैल्सियस ।



 सोलर कुकर मेँ कौन से दर्पण का प्रयोग होता है ?
 अवतल ।



 दाँत और हड्डियोँ मेँ कौन से मुख्य तत्व होते हैँ ?
 — फास्फोरस, कैलशियम ।



 प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि?
  प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है




जीवाश्म की आयु निर्धारण करने के लिए किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?
 C14 (कार्बन डेटिँग) ।



 प्रथ्वी की आयु निर्धारण करने के लिए किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?
 —  यूरेनियम डेटिँग ।



 हाई ए. सी. वोल्टेज को लो ए.सी. मेँ वदलने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
 ट्रान्सफार्मर ।



 कास्टनर केलनर सेल मेँ किसका निर्माण होता है ?
 —  NaoH ।



 सरपेक प्रोसेस मेँ किसका निर्माण होता है ?
  एल्युमिनियम ।



 हूप प्रक्रम मेँ किसका सोधन होता है ?
 एल्युमिनियम ।



 सिनेवार किसका अयस्क है ?
 पारा (HgS) ।



 गैलेना किसका अयस्क है ?
 लेड (PbS) ।




 हार्न सिल्वर किसे कहते हैँ ?
  Agcl ।



 क्रत्रिम बर्षा करवाने मेँ किस तत्व का प्रयोग होता है ?
  AgI ।



 क्लोरोफिल मेँ मुख्य तत्व कौन-सा है ?
  Mg ।



 सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है?
 — हिरण



 आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?
  संयुक्त राज्य अमरीका



 निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
  विद्युत



 विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
  हेनरी शीले ने




 दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
 बढ़ता है



 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह न्यूटन का
 तीसरा नियम है



 ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है?
 —  गंधक

No comments:

Post a Comment