हमारे देश में आईएएस की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा होती है, इस परीक्षा में सफलता के लिए Students बहुत कठिन परिश्रम करते है। लेकिन क्या आप लोगो को मालूम है की जब आईएस की परीक्षा में सिलेक्शन होने वाले students  से Interview में किस टाइप के प्रश्न पूछे जाते है। 
अगर आप को नहीं पता है, तो कोई बात नहीं हम आपको आईएस की परीक्षा में इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नो के बारे में बताएँगे। अक्सर आईएस परीक्षा के interview  वक्त स्टूडेंट्स से अजीबो गरीब प्रश्न पूछे जाते है, जिनके उत्तर बहुत ही सोच समझकर और कम समय में जबाब देने होते है, लेकिन ये ऐसे प्रश्न पूछे जाते है। जो की बहुत ही अजीब होते है,  तो दोस्तों आइये जानते है की वे कैसे प्रश्न है आप ही पड़ लीजिये
पहला सवाल: अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगें?
उत्तर: सर, मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा वर कोई और नहीं हो सकता.
दूसरा सवाल: आप सुबह उठें और आपको पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं तो आप क्या करेंगी?
उत्तर: मैं बहुत खुश हूंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाऊंगी.
तीसरा सवाल: एक बिल्ली है उसके तीन बच्चे हैं. उनके नाम है जनवरी, फरवरी और मार्च. बिल्ली का नाम क्या है.
उत्तर: इस सवाल में ही जवाब है. ध्यान से पढिए. जी हाँ बिल्ली का नाम ‘क्या’ है.
चौथा सवाल: एक आदमी नींद के बिना आठ दिन तक कैसे रह सकता है?
उत्तर: क्योंकि आदमी रात को सोता है, फिर दिन में सोने की क्या जरूरत?
पांचवा सवाल: अगर एक दीवार को बनाने में 8 लोगों को 10 दिन लगते हैं तो इसे बनाने में चार लोगों को कितने दिन लगेंगें?
उत्तर: शून्य लोगों की जरूरत होगी क्योंकि दीवार तो पहले ही 8 लोग 10 घंटों में बना चुके हैं.
छठा सवाल: मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं?
उत्तर: क्योंकि मोरनी अंडे देती है, मोर नहीं.
सातवाँ सवाल: क्या आप बुधवार, शुक्रवार और रविवार का नाम लिए बिना तीन लगातार पड़ने वाले दिनों के नाम बता सकते हैं?
उत्तर: कल, आज और कल
आँठवा सवाल: अगर 2 एक कंपनी हैं और 3 भीड़, तो 4 और 5 क्या होंगें?
उत्तर: 9, क्योंकि 4 और 5 हमेशा से 9 ही होता है.
नौवा सवाल: आधे सेब की तरह क्या दिखता है?
उत्तर: दूसरा आधा सेब.
दसवा सवाल: बे ऑफ़ बंगाल किस स्टेट में है?
उत्तर: लिक्विड स्टेट में.
ग्यारवाँ सवाल: आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़ेंगें कि यह टूटे नहीं?
उत्तर: ठोस सतह अंडे से तो टूटने से रही, आप कैसे भी छोड़ लें.
सवाल: जेम्स बांड बिना पैराशूट के एयरप्लेन से कूदने के बाद भी जिंदा हैं, यह कैसे संभव है?
उत्तर: क्योंकि एयरप्लेन रनवे पर था.
सवाल: एक हत्यारे को मौत की सजा सुनाई गयी. उसे तीन कमरे दिखाए गए. पहले कमरे में आग लगी है. दूसरे कमरे में बंदूकों से लैस हत्यारे हैं और तीसरे कमरे में शेर भरे हैं जिन्होंने 3 साल से कुछ नहीं खाया. उसे कौन सा कमरा चुनना चाहिए?
उत्तर: कमरा नं.-3, क्योंकि 3 सालों से भूखे शेर अब तक मर चुके होंगे
तो इन सवालो का जवाब देते-देते आपका भी दिमाग घूम गया ना?
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 Hello, my name is Govind Meena. I'm a 20 year old.
Hello, my name is Govind Meena. I'm a 20 year old. 
No comments:
Post a Comment