सामान्य ज्ञान

Study Materials

Wednesday, February 8, 2017

SBI PO की निकली है भर्ती 2317 पदों के लिए करें Apply

स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने प्रोबेशनरी आॅफिसर पद के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में कुल 2313 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जायेगी। जो भी स्टूडेंट लंबे समय से पी.ओ. बनने का सपना संजोये हुए है, तो ये बहुत ही अच्छा मौका है। इस भर्ती से जुड़े महत्वपुर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
1. शिक्षा सम्बंधित योग्यता

एसबीआई पी.ओ. भर्ती में उम्मीदवार की योग्यता है कि या तो आवेदक ग्रैजुएशन कर रहा हो या फिर वह पहले से ही ग्रैजुएट हो। उम्र सीमा और फीस में आरक्षण के हिसाब से छूट मिली है। अगर आप ग्रेजुएट है, तो इस vanacy को Apply कर सकते है। इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार ग्रैजुएशन के अंतिम साल में हों या वह पहले से ही ग्रैजुएट हों। उनको इंटरव्यू के वक्त ग्रैजुएशन से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इन पदों के लिए

2. पदों की संख्या

कुल पद - 2313
SC - 347
ST - 350
OBC - 606
GEN -1010

3. वेतनमान (पे-स्केल)


इस में पीओ पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 23, 700 रुपये से 42,020 रुपये प्रतिमाह का पे स्केल मिलेगा।

4. आयु सीमा

21 साल से 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उनकी उम्र 1 अप्रैल 2017 के आधार पर तय की जाएगी। दिव्यांगों को आवेदन में 10 साल तक की छूट दी जाएगी।

5. आवेदन शुल्क

आवेदन फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि से किया जा सकता है। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और एससी, एसपी, दिव्यांगों के लिए 100 रुपये की फीस होगी

6. आवेदन दिनांक

. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने - 7 फरवरी 2017
. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख- 6 मार्च 2017
. फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 6 मार्च 2017
. ऑनलाइन परीक्षा की तारीख- 29, 30 अप्रैल और 7 मई 2017

SBI PO Syllabus -

Syllabus तीनो परीक्षाओं के आधार पर लिया है
1. Preliminary Examination
2. Main Examination
3. Group Exercises & Interview


(1). Preliminary Examination के लिए Syllabus
1. English Language
2. Quantitative Aptitude
3. Reasoning Ability

(2). Main Examination के लिए Syllabus
A. चार सेक्शन के आधार पर ऑब्जेक्टिव पेपर में पूछा जायेगा
1. Test of Reasoning & Computer Aptitude.
2. Test of Data Analysis & Interpretation.
3. Test of General/Economy/Banking Awareness.
4. Test of English Language.


Full Details - Click here
Apply - Click here


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन कर

No comments:

Post a Comment