—उज्जैन के दोहद नामक स्थान पर ।
● बादशाह बनने से पहले औरंगजेब कहां का गवर्नर था ?
—दक्कन
● औरंगजेब ने कितनी बार अपना राज्याभिषेक करवाया ?
— दो बार ।
● औरंगजेब किस नाम से सिंहासन पर बैठा ?
— औरंगजेब आलमगीर
● गद्दी पर बैठने के बाद औरंगजेब ने कौन-सा कर समाप्त कर दिया ?
— राहदारी और पानदारी
● औरंगजेब ने किसकी सलाह से इस्लामी ढंग से शासन किया ?
— उलेमा
● मीर मुहम्मद हाकिम कौन थे ?
— औरंगजेब के गुरू
● औरंगजेब किस धर्म को मानता था ?
— सुन्नी
● औरंगजेब ने अकबर द्वारा शुरू किए गए किस उत्सव को समाप्त कर दिया ?
— नौरोज उत्सव तथा झरोखा दर्शन
● औरंगजेब ने राज्य की गैर-मुस्लिम जनता पर कौन-सा कर लगाया ?
— जजिया
● हिंदू त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर किसने रोक लगाई ?
— औरंगजेब
● अपने व्यक्तिगत चारित्रिक गुणों के कारण औरंगजेब को किस नाम से जाना जाता था ?
— जिंदा पीर
● औरंगजेब ने अपनी बेगम के आग्रह पर ताजमहल की प्रतिकृति का निर्माण कहां करवाया ?
— औरंगाबाद
● ताजमहल की प्रतिकृति को किस नाम से जाना जाता है ?
— बीवी का मकबरा या द्वितीय ताजमहल (1679 ई.)
● औरंगजेब की मृत्यु कब हुई ?
— 1707 ई.
● औरंगजेब को कहां दफनाया गया ?
— दौलताबाद में स्थित फकीर बुहरानुद्दीन की कब्र के आहते में ।
● औरंगजेब के समय कौन-कौन से विद्रोह हुए ?
— जाट विद्रोह, सतनामी विद्रोह, राजपूत विद्रोह और सिक्ख विद्रोह
सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर व सरकारी नौकरी के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन कर
Mr Web Technologies gst ka kya fayda ha or kya nukshan ha Gst Starting Main Fayda Daga Ya Nukshan
ReplyDelete