सामान्य ज्ञान

Study Materials

Monday, March 5, 2018

अगर आप 2 मिनट मे SSC परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, तो ये GK Tricky Book डाउनलोड करे PDF में

all-exam-useful-gk-trick-book-download-pdf-in-hindi


Hello Friends...आज मैं आपके साथ बहुत ही महत्‍वपूर्ण pdf शेयर कर रहा हूं। और यहpdf आधारित हैं सामान्‍य ज्ञान ट्रिक्‍स (General Knowledge Tricks) पर! आप सभी जानते होंगे की किसी भी विषय को याद करना आसान नहीं होता हैं। और याद करने के बाद वह विषय बहुत कम समय तक ध्‍यान रहता हैं। अगर आज आप किसी विषय को याद करते हैं तो कुछ दिन बाद भूल जाते हैं तो अगर याद किया हुआ आप जल्‍दी नहीं भूलना चाहते हैं तो आप यहां दी गई pdf को डाउनलोड कर सकते हैं इन pdf में हर विषय को बड़ी आसानी से ट्रिक्‍स के माध्‍यम से दिया हैं। जिससे आपको बहुत ही कम समय में सामान्‍य ज्ञान को याद करने में मदद मिलेगी। 
यह pdf आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करेगी। और इन pdf की भाषा हिंदी हैं। अगर आप किसी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह pdf बहुत काम की हैं इसके माध्‍यम से आप सामान्‍य ज्ञान (general knowledge) से सम्बन्धित सारे तथ्‍यों को आसानी से याद रख सकते हैं। तथ्‍यों को इस pdf में बहुत ही आसान व रोचक तरीके से ट्रिक्‍स के द्वारा दिया गया हैं जिससे आप याद करने के बाद भूलेंगे नहीं। इन ट्रिक्‍स के माध्‍यम से आप बहुत ही कम समय मे सामान्‍य ज्ञान को याद कर लेंगे।

इन pdf में निम्‍नलिखित विषयो के बारे में ट्रिक्‍स दी गई हैं-
सामान्‍य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, भारतीय संविधान, अर्थव्‍यवस्‍था, सामान्‍य विज्ञान, खेल-कूद, भारत व विश्‍व से परीक्षा संबंधित जानकारी आदि।

pdf को Download करने का link नीचे दिया है।





सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment