सामान्य ज्ञान

Study Materials

Monday, November 20, 2017

करंट अफेयर्स नवंबर 2017 तीसरा सप्ताह परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण

www.ExamgkBook.blogspot.in की टीम आज आपके लिए करंट अफेयर्स नवंबर 2017 के तीसरे सप्ताह 13/11/2017 से 19/11/2017 तक के देश व् विदेश में हुई महत्वपूर्ण घटनाये आपके समछ प्रस्तुत कर रहे है, इसमें दी गई जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में आईएएस, पसीएस, एसएससी, बैंक , एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।


जिस देश में सेना ने राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की सरकार का तख्ता पलट कर देश का नियंत्रण अपने कब्जे में ले लिया है- ज़िम्बाब्वे 
 गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज ने जिस कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए- बिल-मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन

 बॉन में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में इस अंतरराष्ट्रीय मंच की स्थापना की गयी - तलानोआ डायलॉग
 वह अंतरराष्ट्रीय पत्रिका जिसमें एशिया के 50 सबसे अमीर परिवारों की सूची में मुकेश अंबानी को पहला स्थान दिया गया – फ़ोर्ब्स

 भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में डेंगू तथा मस्तिष्क ज्वर फैलाने वाले मच्छरों पर काबू पाने में इस पद्धति का विकास किया – नैनो-कीटनाशक
यह पोस्ट भी पड़े --> करंट अफेयर्स नवंबर 2017 प्रथम सप्ताह परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण

 हाल ही में इस फिल्म की रिलीज़ को अनुमति देते समय सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिल्म निर्माताओं व लेखकों को अभिव्यक्ति की आजादी दी जानी चाहिए - एन इनसिग्नीफिकेंट मैन
 जिस देश ने गैर यूरोपीय संघ नागरिकों को वीजा देने की संख्या दोगुना करने की घोषणा की- ब्रिटेन
 वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत की अर्थवयवस्था को रैंकिंग में एक पायदान का फायदा देते हुए भारत की रेटिंग बीएए2 करने की घोषणा की – मूड़ीज़
 त्योहारों और पंचांग की जानकारी हेतु इंडिक कैलेंडर ऐप का शुभारम्भ किया गया, इसे जिस संस्था ने तैयार किया- रेवरी लैंग्वेज टेक्नोलॉजीज
 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 नवम्बर 2017 को नागरिक उड्डयन सहयोग के प्रोत्साहन हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी- पोलैंड
 उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आदिवासी उत्सव 'आदि महोत्सव' का हाल ही में जिस शहर में उद्घाटन किया- नई दिल्ली
 जिस शहर में 34 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड के मूल्य के साथ विश्व का सबसे बड़ा हीरा बेचा गया है- जेनेवा
 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कृषि आदि क्षेत्रों में आपसी लाभ के लिए भारत और जिस देश के बीच वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के लिए मंजूरी दी- बेलारूस
 केन्द्र सरकार ने हाल ही में मध्य आय वर्ग (एमआईजी) श्रेणी में आने वाले मकानों के कारपेट एरिया में बढोत्तरी को मंजूरी दी, यह मंजूरी जिस योजना के तहत प्रदान की गई- प्रधानमंत्री आवास योजना
 प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई ने जिस वॉलेट बैंक के साथ मिलकर ब्याज रहित छोटा लोन देने का समझौता किया- पेटीएम

दोस्तों अगर आप आपने Email पर Daily Current Affairs, GK Trick और PDF Book Download Free में करना चाहते है तो अपना Email ID नीचे Box में लिखें और उसके बाद अपने Email पर जाकर Verify करवाये ⇓⇓

Subscribe To Daily Current Affairs!


सरकारी नौकरी, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK पर FOLLOW करे. कृपया कमेंट के माध्यम से बताये के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment