Hello Students, आज में आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हु, जिससे आप सभी बैंको के मुख्यालय के नाम याद रख सकेंगे। ये ट्रिक बहुत ही आसान है, बस आपको थोड़ा सा दिमाग लगाना है और बस सारा काम ट्रिक कर देगी। जैसा की आप लोग जानते है की अधिक से अधिक 23 बैंक है और इन सभी बैंक के अपने एक Headquarters है, ऐसे में हम कितने बैंको के मुख्यालय का नाम याद रख पाएंगे, इसलिए इस ट्रिक को बनाया गया है। दोस्तों ये ट्रिक बहुत ही शानदार है। में आशा करता हु की ये ट्रिक आपके बहुत बहुत काम आएगी। अगर आप को ये ट्रिक पसंद आये तो कृपया इसे सभी students के साथ शेयर जरूर करियेगा ताकि उन सभी को भी ये ट्रिक का पता चले। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है -
A. सबसे पहली बात ये की, यदि किसी बैंक के नाम में " Bank of India " आता है तो उसका मुख्यालय मुंबई होगा जैसे :-
1. BANK OF INDIA = MUMBAI
2. Central BANK OF INDIA = MUMBAI
3. Industrial Development BANK OF INDIA = MUMBAI
4. State BANK OF INDIA = MUMBAI
5. Union BANK OF INDIA = MUMBAI
6. Reserve BANK OF INDIA = MUMBAI
7. Securities and Exchange BOARD OF INDIA = MUMBAI
8. Dena Bank = MUMBAI (देना बैंक को छोड़ कर)
9. UNITED Bank of India
10. UNITED Commercial Bank
11. Allahbad Bank
C. यदि किसी बैंक के नाम में " PUNJAB or MAHILA " आता है तो उसका मुख्यालय DELHI होगा.
12. PUNJAB National Bank
13. PUNJAB & Sind Bank
14. Bharathiya MAHILA Bank
15. Oriental bank of commerce
16. INDIAN Overseas Bank
17. INDIAN Bank
E. यदि किसी बैंक के नाम में " VIJAY or CAN " आता है तो उसका मुख्यालय BENGALURU होगा.
18. VIJAYa Bank
19. CANara Bank
F. व्यक्तिगत बैंक (INDIVIDUAL BANKS) केवल यही बैंको के मुख्यालय के नाम याद रखना है आपको बस , क्योंकि इन सभी बैंको का व्यक्तिगत मुख्यालय है :-
19) ANDHRA BANK = HYDERABAD(CAPITAL OF ANDHRA PRADESH)
20) Bank of BARODA = BARODA/VADODARA(GUJARAT)
21) Bank Of Maharashtra = PUNE (Maharashtra)
22) Corporation Bank = MANGALURU
23) Syndicate Bank = MANIPAL
No comments:
Post a Comment